electricity in hindi - electricity meaning - इलेक्ट्रिसिटी क्या है
नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं आपको बताने वाला हो electricity in hindi इलेक्ट्रिसिटी क्या है वह कैसे काम करते हैं और उसका electricity meaning क्या है। तो चलिए बिना समय गवाए आज का आर्टिकल शुरू करते हैं।
Electricity kay hai - इलेक्ट्रिसिटी क्या है:
इलेक्ट्रिसिटी एक ऊर्जा का रूप है जिसमें इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते हैं इस वजह से उसे इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है। इलेक्ट्रॉन जो कि एक अनु (Atom) का रूप है इलेक्ट्रॉन का नेगेटिव चार्ज लगभग प्रोटॉन के पॉजिटिव चार्ज के बराबर का होता हैं।
इलेक्ट्रॉन के अणुओं की संख्या प्रोटॉन के अनु के संख्या जितनी होती है जब इलेक्ट्रॉन अपना ए एक अनु कक्षा से बाहर निकाल देता है तब वह सारे इलेक्ट्रॉन के अनु मुक्त हो जाते हैं इसकी वजह से करंट पैदा होता है यानी इलेक्ट्रिसिटी का निर्माण होता है।
हमारे घर के तारों में इलेक्ट्रॉन अनु का फ्लो होता है इसकी वजह से हमारे घर के विद्युत उपकरण और टूल चलते हैं उन तारों के अंदर वह मुक्त रूप से प्रवाहित होते रहते हैं परिणाम हमें इलेक्ट्रिसिटी मिलती है। जब इलेक्ट्रिसिटी बंद होती है तब वह हो तारों में stable रूप में होते हैं।
इलेक्ट्रिसिटी का निर्माण - electricity generation:
इलेक्ट्रिसिटी को निर्माण करने के लिए नैसर्गिक इंधनो की जरूरत पढ़ती है जिसमें मुख्य कोयला है। उसके बाद आता है डीजेल।
कोयले से इलेक्ट्रिसिटी का निर्माण:
कोयले को पहले माइन से निकाला जाता है उसके बाद उसे बड़े-बड़े गाड़ियों में भर के या रेलवे में भर के इलेक्ट्रिसिटी निर्माण केंद्र में ट्रांसपोर्ट किया जाता है।
इलेक्ट्रिसिटी निर्माण केंद्र में उसको लेकर छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे एक बड़े से टैंक में डाला जाता है उसके बाद उस पर प्रोसेस करके इलेक्ट्रिसिटी का निर्माण किया जाता है।
इलेक्ट्रिसिटी का निर्माण कई सारे अन्य तरीकों से भी किया जाता है जैसे कि पवन चक्की, पानी, परमाणु घटक।
Electricity meaning in hindi:
- इलेक्ट्रिसिटी यानी,
- विद्युत ऊर्जा.
- इलेक्ट्रिक चार्ज.
- विद्युत.
- इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा.
conclusion:
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट electricity in hindi - electricity meaning - इलेक्ट्रिसिटी क्या है? पसंद आए तो कमेंट और शेयर करें।
0 Comments
टिप्पणी पोस्ट करें
Thanks